अवैध खनन में तीन डम्फर, जेसीबी जब्त कीं
अवैध खनन में तीन डम्फर, जेसीबी जब्त कीं

मथुरा। थाना छाता पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन करने वाले तीन डम्फरों को सीज किया है। अवैध खनन के लिए उपयोग की जा रही जेसीबी को भी सीज किया गया। अवैध खनन करते समय ग्राम पसौली से अवैध खनन करने वाले तीन डम्फर और एक जेसीबी को मौके से पुलिस के द्वारा कब्जे में लिया गया। थाना छाता पर अवैध खनन के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करने वाली टीम में थाना प्रभारी थाना छाता त्रिलोकी सिंह, एसआई जगत सिंह थाना छाता, एसआई मदन सिंह थाना छाता, एसआई थाना छाता उत्तम चौहान, एसआई (यू.टी.) रोहित उज्जवल थाना छाता, एसआई (यू.टी.) साहिल हसन थाना छाता आदि थे।
What's Your Reaction?






