रुदौली विधायक ने मुख्य सचिव के सामने रखा सड़कों का मुद्दा

रुदौली विधायक ने मुख्य सचिव के सामने रखा सड़कों का मुद्दा

Jul 8, 2024 - 08:41
 0  12
रुदौली विधायक ने मुख्य सचिव के सामने रखा सड़कों का मुद्दा
data expart news


डीजीपी से की डिलावलपुर चौकी को मवई में शामिल करने की मांग


अयोध्या। 
प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार रविवार को विकास कार्यों की समीक्षा करने अयोध्या पहुंचे थे। समीक्षा बैठक के बाद रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सर्किट हाउस पहुंचकर रुदौली विस क्षेत्र की दो ज्वलंत मुद्दों को शासन के दोनों जिम्मेदार अफसरों के सामने रखा। विधायक यादव ने मुख्य सचिव को बताया कि खजुरहट, मिल्कीपुर, अमानीगंज, रुदौली व रौजागांव की 53 किमी‌ लंबी जो सड़क है, इसमें सात किमी का हिस्सा जो कि अमानीगंज से रुदौली तक बेहद खराब हो चुकी है। विधायक ने कहा कि इस सड़क के नवनिर्माण का प्रस्ताव भी प्रमुख सचिव (पीडब्ल्यूडी) के यहां लंबित है, किंतु धन आवंटन नहीं हो सका है। सड़क निर्माण न होने से आएदिन हादसे हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने छतिग्रस्त रुदौली विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख मार्ग भेलसर-रुदौली-रेछघाट (22 किमी) व रुदौली-सैदपुर-सुनवा मार्ग (20 किमी) पर कार्यवाही तेज कराने को कहा। विधायक के पत्र पर मुख्य सचिव सिंह ने कार्यवाही करने का आश्वासन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

admin Data Expert News