प्रतापगढ़ व कानपुर के दो जायरीन की मौत
प्रतापगढ़ व कानपुर के दो जायरीन की मौत

अयोध्या न्यूज़
रुदौली.अयोध्या : कानपुर और प्रतापगढ़ के दो जायरीन की आकस्मिक मौत हो गई है। दोनों जायरीन जोहरा बीबी की मजार पर जियारत के लिए आए थे। मौत का कारण अधिक गर्मी बताई जा रही है। गुरुवार की देर शाम यहां आए प्रतापगढ़ जिले के तहसील कुंडा, थाना नवाबगंज के अधाई हुसैनपुर निवासी
60 वर्षीय बंसीलाल सोनी यहां पैदल अपनी टोली के साथ पहुंचे। यहां पहुंचते ही उनकी तबियत बिगड़ गई और कुछ देर में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। कानपुर के वेगमपुरवा निवासी 70 वर्षीय बाबा साबिर अली बस से जायरीन के साथ यहां पहुंचे। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई, जब तक अस्पताल ले जाया जाता मौत हो गई।
What's Your Reaction?






