लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह की जीत सुनिश्चित
लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह की जीत सुनिश्चित

लखनऊ लोकसभा सीट से एक बार फिर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार मैदान में हैं। इस सीट पर 1991 से ही भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। 1991 से 2009 तक यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी सांसद रहे, जबकि 2009 से 2014 के बीच लाल जी टंडन विजयी हुए। 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों में राजनाथ सिंह ने इस सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी। राजनाथ सिंह के सामने सपा ने रविदास मेहरोत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। मंत्री रह चुके मेहरोत्रा फिलहाल लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं। वहीं बसपा ने सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया है। लखनऊ में सीएम योगी ने लगातार तीन दिन तक चुनावी प्रचार किया है और इस सीट पर चुनाव पूरी तरह राजनाथ सिंह के समर्थन में एकतरफा नजर आ रहा है।
What's Your Reaction?






