कौशल विकास प्रचार आरंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आदर्श नागरिक निर्मित राष्ट्र निर्माण हेतु संकल्प लिया

कौशल विकास प्रचार आरंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आदर्श नागरिक निर्मित राष्ट्र निर्माण हेतु संकल्प लिया

Jun 27, 2024 - 22:40
 0  11
कौशल विकास प्रचार आरंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आदर्श नागरिक निर्मित राष्ट्र निर्माण हेतु संकल्प लिया

नैनी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में कौशल विकास  का अध्ययन करने से छात्रों को विविध प्रकार के कौशल विकसित करने में मदद मिलती है जो न किसी एक पेशे में बल्कि विभिन्न अन्य क्षेत्रों में भी मूल्यवान है - मेजर मृणाली श्रीवास्तव

इस कार्यक्रम में कॉलेज के अधिकारियों का एक दल भारतीय सेना मुख्यालय गया वहां जाकर मेजर मृणाली श्रीवास्तव जी ने भेंट की एवं उनके केन्द्र में संचालित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया
मोहम्मद कौसर एडमिशन इंचार्ज एन आई टी सी एन इ बताया  वह शैक्षणिक सुविधाओं और प्रशिक्षण प्लेसमेंट से बहुत संतुष्ट हैं, उन्होंने घोषणा की कि एनआईटीसी प्रयागराज में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और कौशल विकास केंद्रों में से एक है
 यहाँ गुरु शिष्य परम्परा का पालन होता है एवं  छात्रों का सम्मान करते हुये कहा कि यह केंद्र के लिये गौरव की बात है केंद्र के शिक्षक सदैव इस बात पर बल देते हैं कि छात्र अच्छा सीखें और अपने भविष्य को उज्ज्वल एवं सफल बनावें। उन्होंने भविष्य में और मेहनत व लगन से अध्यापन व अध्ययन करने हेतु शिक्षकों और छात्रों का आह्वान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

admin Data Expert News