चुनौती देता पारा और हौसलों को डिगाने वाली हीट वेव के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 चुनौती देता पारा और हौसलों को डिगाने वाली हीट वेव के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

May 31, 2024 - 15:01
 0  7
 चुनौती देता पारा और हौसलों को डिगाने वाली हीट वेव के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 चुनौती देता पारा और हौसलों को डिगाने वाली हीट वेव के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऊर्जा और अथक मेहनत उत्तर प्रदेश में जारी लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए वरदान साबित हो रही है। भीषण गर्मी के बावजूद तूफानी अंदाज में प्रदेश के अंदर और अन्य प्रदेशों में चुनाव प्रचार के अभियान में जुटे सीएम योगी के इन्हीं प्रयासों के कारण भाजपा को पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में अपना पिछला प्रदर्शन फिर से दोहराने की उम्मीद है। पिछले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने इन 14 लोकसभा सीटों में से 13 पर कब्जा जमाया था, जबकि रायबरेली की एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। इस बार सीएम योगी ने इन सभी 14 सीटों पर धुआंधार प्रचार किया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अमेठी और रायबरेली जैसी हाई प्रोफाइल सीटों समेत सभी 14 सीटों पर कमल खिलेगा। उल्लेखनीय है कि पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा  लोकसभा सीटें शामिल हैं। इन सभी लोकसभा सीटों पर सीएम योगी लगातार चुनाव प्रचार कर भाजपा के समर्थन में माहौल बना चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

admin Data Expert News